
Khumb | चाय वाले बाबा पयहारी बाबा
Khumb: चाय वाले बाबा पयहारी बाबा जिंहोने 40 साल से अन्न खाने पीने की दूसरी चीज़ अब तक
नहीं ली। जो अब तक सिर्फ चाय पर जिंदा है,कैसा लगा आपको सुन है, न बहुत रोचक बात जी है,
आज हम जिनबाबा के बारें में आपको बताना जा रहा हूँ उनका नाम है पयहारी बाबा जो की सोश्ल
मीडिया पर छाए हुये है, जिनकी ख्याति दिन पे दिन बढ़ती जा रही है, बाबा का असली नाम
दिनेस स्वरूप ब्रांहचारी है यह महोभा के रहने वाले है,मोनी महाराज शिक्षको के परिवार से है,
और बयोलॉजी में बीएससी के है, ओर इन्होने जब से सन्यास धारण किए है, तब से मौन है।
सबसे रोचक बात यह है, की बाब रोज सुबह 4 बजे उठकर UPSC छात्रो के लिए नोट्स तैयार
करते है दिनभर गरीब बच्चो को व्हात्सप्प के जरिये पढ़ाते है, अब आप यह सोच रहे होगे की
जब ये मौन है तो कैसे पढ़ाते है, तो यह बोलकर नहीं बल्कि लिख कर जवाब देते है,
Khumbh Mela 2025
सबसे रोचक बात यह है, की बाब रोज सुबह 4 बजे उठकर UPSC छात्रो के लिए नोट्स
तैयार करते है दिनभर गरीब बच्चो को व्हात्सप्प के जरिये पढ़ाते है, अब आप यह सोच रहे
होगे की जब ये मौन है तो कैसे पढ़ाते है, तो यह बोलकर नहीं बल्कि लिख कर जवाब देते है,
बाबा के कई छात्र सरकारी अफसर बन चुके है। यह बाबा कुम्भ में छाए हुये है, फिलहाल
ये बाबा सैक्टर 15 में विराजमान है।इन्हे बाइक चलाने का शोक है, वो भी तेज रफ्तार में,
ये बाबा प्रतापगढ़ से प्रयागराज सिर्फ 45-50 मिनट में पहुँच जाते है, इन दोनों शहरो के
बीच 80 KM की दूरी है, ऐसे न जाने कितने बाबा है, जो की अपने आप एक बहुत
बड़े चमकतार से कम नहीं।
इनमें से कई बाबा केवल अपनी विचित्र साधनाओं के लिए प्रसिद्ध हैं। कोई नंगे रहकर
साधना का प्रदर्शन कर रहा है तो कोई सियाचिन जैसे ठंडे स्थानों में जाकर अपनी शक्ति
दिखाने के बजाय आग के पास बैठता है। कोई फलाहारी बाबा है, तो कोई पयहारी बाबा।
कोई 12 साल से हाथ उठाए खड़ेसरी बाबा है, तो कोई सोने के आभूषणों में लिपटा गोल्डन बाबा।
इनमें से कुछ ने खुद को धोखा देने और लोगों को भ्रमित करने का जरिया बना लिया है।
- Delhi Next Cm 2025
- Vasant Panchami 2025 | वसंत पंचमी 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त
- varun chakaravarthy detail
- Selena Gomez X posted a video crying about deportations
- Budget 2025 date: You may know full information
Facebook Page : Click Here
Leave a Reply